नई दिल्ली (नेहा): जैकलीन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं। एक्ट्रेस की मां को किन कारणों से अस्पताल ले जाया गया इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मां की सेहत की जानकारी मिलते ही जैकलीन तुरंत घर वापस आ गईं और अपनी मां के पास पहुंच गई हैं। अभी तक एक्ट्रेस की तरफ कोई बयान जारी नहीं किया गया है। एक्ट्रेस को लेकर आई इस खबर के बाद फैंस उनकी मां की सलामती की दूआ मांग रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान करे कि वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद दें।’ इस तरह फैंस एक्ट्रेस की मां के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
ये पहली बार नहीं जब एक्ट्रेस की मां को लेकर ऐसी खबर सामने आई हो। साल 2022 में भी जैकलीन की मां किम को स्ट्रोक हुआ था और उन्हें इलाज के लिए बहरीन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन ने फिलहाल प्रोफेशनल तौर पर अपने सभी काम को होल्ड पर रख दिया है। अब वो अपनी मां के ठीक होने तक उनके पास रहने वाली हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन को आखिरी फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था, जिसमें वह सोनू सूद के साथ नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस खास कमाई नहीं कर पाई थी मगर इसकी कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आने वाली हैं। फिलहाल पिक्चर की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। जैकलीन ‘हाउसफुल 5’ में भी दिखाई देने वाली हैं खास बात है कि इन दोनों ही फिल्मों में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। एक्ट्रसे फिल्म के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।