नई दिल्ली (राघव): संसद में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में इस पर चर्चा के बीच विपक्ष ने नीट मामले पर खूब हंगामा भी किया। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित हो गई।
वहीं, राज्यसभा हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर खासे नाराज हो गए और उन्हें कई बातें सुनाई, जिसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष का भी रिएक्शन सामने आया है। सदन में नीट मामले को लेकर विपक्ष ने जैसे ही हंगामा करना शुरू किया, धनखड़ ने उन्हें चेतावनी देते हुए शांत होने को कहा। भाजपा सासंद सुधांशु ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की ही थी कि तभी विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे। सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे, जिससे सभापति धनखड़ नाराज हो गए।