ठियोग (नेहा): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों व उनके आकाओं को पाताल से भी ढूंढकर मिट्टी में मिलाया जाएगा। उनको इसकी ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। जयराम ठाकुर ठियोग की मुंडू पंचायत के खनार मैदान में ठोडा की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। जयराम ने कहा, प्रदेश सरकार काम करने के लिए नहीं, बल्कि काम रोकने का काम कर रही है। हिमकेयर योजना को बंद करने से चंबा में महिला को अपने इलाज के लिए गहने देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि पहलगाम में हुए हमले के दोषियों को केंद्र सरकार कड़ी सजा दे। कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार के साथ हैं व देश हर चुनौती से निपटने में समक्ष है। मुकेश सोलन के गंज बाजार में शापिंग कांप्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का टोपी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, मैं वीरभद्र सिंह के साथ देश के दौरे पर था जब हम एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने मुझसे कहा कि हिमाचल में तो टोपी लगानी पड़ती है, यहां मैं एक बार उतार देता हूं। उन्होंने अपनी टोपी उतार ली।
ऐसे में एयरपोर्ट पर जो लोग वीरभद्र सिंह को रिसीव करने आए थे, वे उन्हें टोपी में ढूंढते रह गए जबकि हम रेस्ट हाउस पहुंच गए। उन्होंने कहा, टोपियों का विभाजन पार्टियों में भी हुआ है। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के अतंर्गत बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। हमले में 26 लोग मारे गए जबकि कई घायल हुए। इस हमले के बाद से ही देशवासियों में आक्रोश झलक रहा है। दुनिया के कई बड़े देशों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।