जम्मू (हरमीत): पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यहां चुनाव कराने के नाम पर मजाक किया जा रहा है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यहां चुनाव के नाम पर मजाक किया जा रहा है। यहां वे चुनाव का बिगुल बजाकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बंदरों की तरह नचाने की कोशिश कर रहे हैं। जो सही नहीं है। लेकिन चुनाव के नाम पर ड्रामा नहीं करना चाहिए ।
महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग के दौरे और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की संभावना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये चुनाव छह साल पहले ही हो जाने चाहिए थे. यह शर्म की बात है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है।
2019 से जम्मू-कश्मीर के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए शोभा नहीं देता। चुनाव एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह एक मजाक बन गया है।
चुनाव यहां के लोगों का संवैधानिक अधिकार है. चुनाव होने हैं तो हों, चुनाव नहीं होने हैं तो न हों, लेकिन यहां ड्रामा मत करो. चूंकि लोकसभा चुनाव हो चुके थे तो चुनाव आयोग को यहां आने की क्या जरूरत थी, क्या चुनाव आयोग को यहां की सुरक्षा स्थिति की जानकारी नहीं थी?