नई दिल्ली (किरण): नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार यानी 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ ली। इसी के साथ उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन को बहुमत मिला। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6 और सीपीआई को एक सीट मिली। सरकार बनाने के लिए 48 सीटों की जरूरत होती है।
डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बेटे और शेख अब्दुल्ला के पोते हैं उमर अब्दुल्ला। उनका जन्म 10 मार्च, 1970 को इंग्लैंड में हुआ। उमर को राजनीति अपने पिता की तरह ही विरासत में मिली। उमर ने अपनी शुरुआती शिक्षा भारत के एक बोर्डिंग स्कूल से पूरी की। फिर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय ग्रेजुएट किया। आगे की शिक्षा उन्होंने लंदन से पूरी की।