लखनपुर(राघव): जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में कठुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को करोड़ों रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एडिशनल एस.पी. कठुआ और थाना प्रभारी लखनपुर के नेतृत्व में महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा के पास डिस्पैच प्वाइंट लखनपुर पर नाका लगाया था, जहां एक संदिग्ध कार को रोका गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने जब हरियाणा नंबर (HR98J-9889) की कार को जांच के लिए रोका तो तलाशी के दौरान उसमें से लगभग 3.5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद नकदी से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में और खुलासे होने की संभावना है।