कोटा (हरमीत): देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 का परिणाम आज यानी 9 जून, रविवार को घोषित हो चुका है। जिसमें इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। छात्र वेद लाहोटी ने आईआईटी-जेईई सर्वाधिक स्कोर के साथ पूरे देश में टॉप किया है।
इंदौर के वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है तथा 360 में से 352 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।बता दें कि इस साल JEE एडवांस्ड के पेपर 1 और 2 दोनों के लिए कुल 1,80,200 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। इसमें से कुल 48,248 उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड 2024 एग्जाम क्लियर किया है, जिनमें से 40284 मेल कैंडिडेट्स और 7964 फीमेल कैंडिडेट्स हैं।
जेईई एडवांस्ड टॉपर लिस्ट
नाम कुल अंक जोन
वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली
आदित्य 346 आईआईटी दिल्ली
भोगलापल्ली संदेश 338 आईआईटी मद्रास
रिदम केडिया 337 आईआईटी रुड़की
पुट्टी कुशल कुमार 334 आईआईटी मद्रास
राजदीप मिश्रा 333 आईआईटी बॉम्बे
द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 आईआईटी बॉम्बे
कोडुरु तेजेश्वर 331 आईआईटी मद्रास
ध्रुविन हेमंत दोशी 329 आईआईटी बॉम्बे
अल्लादाबोइना 329 आईआईटी मद्रास