रांची (नेहा): बेटी की हत्या पर बेबस पिता इंसाफ के लिए गुरूवार को विधानसभा पहुंचा। इस दौरान पिता विकास यादव ने आपबीती सुना सरकार से न्याय की गुहार लगाई। दरअसल दुमका के जरमुंडी में 15 जुलाई 2024 को कार्मेल स्कूल, जरमुंडी की छात्रा सृष्टि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वहीं जयराम महतो ने भी मदद का भरोसा दिया। साथ ही बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया हैं। पिता विकास का कहना है कि मामले में एक बड़े अधिकारी के बेटे का नाम आने की वजह से पुलिस अपराधियों को बचाने में जुटी है।
इसी वजह से वे न्याय की मांग लेकर विधानसभा तक आए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विधानसभा से हटा दिया। बता दें कि सृष्टि भारती मधुपुर के कार्मेल स्कूल में दसवीं की छात्रा थी। 15 जुलाई 2024 को वह मधुपुर से जरमुंडी आ रही थी। लेकिन उसकी सहेली काव्या ने फोन कर बताया कि सृष्टि का एक्सीडेंट हो गया है। विकास जब अस्पताल पहुंचे तो सृष्टि ने उन्हें बताया कि रितेश रंजन नामक युवक उसे मधुपुर रेलवे स्टेशन से बहलाकर रेस्टोरेंट ले गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। इलाज के दौरान सृष्टि की मौत हो गई। विकास कुमार यादव के लिखित आवेदन पर मधुपुर थाना में कांड संख्या 14524 दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच का जिम्मा एसआई मोहम्मद यूसुफ मलिक को दिया गया।