गोड्डा (किरण): जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को नगर भवन में समारोह आयोजित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, जेएसएलपीएस के डीपीएम सोमेश्वर , बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दी जा रही है। 18 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जा रही है। राज्य सरकार गरीबों के लिए सोच रही है। उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है। अब महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।
राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे रही है। जिस राशि को वह अपनी जरूरत को पूरी कर सकती हैं। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त माह में 153370 लाभुकों को पहली किस्त दी गई वहीं सितंबर में 177689 लाभुकों को दूसरी किस्त और अब 1,87,715 लाभुकों के बीच तीसरी किस्त की राशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी योजनाओं को लेकर अगर कोई कॉल करे या ओटीपी आदि मांगे तो लाभार्थियों को सचेत रहना है। मौके पर समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर, सखी मंडल की दीदियां, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की लाभुक महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थीं।