चाईबासा (नेहा): पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा बीहड़ में नक्सली के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिबा के समीप जंगल मे सुबह नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने को लेकर पूर्व के दिनों में लगाए गए आईडी ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने के लिए हेलीकॉप्टर भी मंगवाया गया है। विस्फोट में कंपनी कमांडर जी जे साई, आपरेटर व एक जवान जख्मी हुआ है ।
ये सीआरपीएफ 197 बटालियन की डी कंपनी के जवान हैं । हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है। लेकिन कोल्हान और सारंडा क्षेत्र से नक्सलियों की पूरी तरह सफाया को लेकर सीआरपीएफ, जिला पुलिस, कोबरा बटालियन लगातार अभियान चला कर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। साथ ही नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम और नक्सली डंप को ध्वस्त किया जा रहा है । इससे बौखलाए नक्सली सर्च आपरेशन में लगे सुरक्षा बल के जवानों को लगातार टारगेट किए हुए हैं।