रांची (नेहा): बढ़ती ठंड व शीतलहर के बीच छोटे बच्चों में निमोनिया और सांस में तकलीफ के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों के ओपीडी में सांस की समस्या से जुड़े मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन अभी तक नए वायरस एचएमपीवी की जांच शुरू नहीं हो पाई है। रिम्स और सदर अस्पताल में न ही सैंपल लिया जा रहा है और न ही जांच हो रही है।
निजी जांच लैब में भी अभी तक इस संक्रमण के जांच की व्यवस्था नहीं है। डाक्टर ऐसे गंभीर मामलों में जांच कराने को इच्छुक हैं, लेकिन जांच नहीं होने की वजह से जांच के लिए अभी नहीं सलाह दे रहे हैं। रिम्स में शुक्रवार को 50 जांच किट पहुंच चुके हैं। निजी लैबों में अभी जांच की तैयारी चल रही है, जो अगले एक-दो दिनों में शुरू करने का दावा किया जा रहा है।