वाशिंगटन (नेहा): अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान 20 जनवरी तक गाजा में युद्धविराम हो सकता है। इस सिलसिले में रविवार को राष्ट्रपति बाइडन की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर हुई वार्ता महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने कहा है कि बंधकों की रिहाई का समझौता बहुत करीब है। बता दें कि हाल में डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे शपथ से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मध्य-पूर्व में नरक के द्वार खोल दूंगा। अमेरिका, कतर और मिस्त्र की मध्यस्थता में दोहा में युद्धविराम समझौते के लिए वार्ता हो रही है। समझौते के क्रियान्वयन के बिंदुओं पर वार्ता के लिए इजरायली खुफिया संगठन मोसाद के प्रमुख के नेतृत्व में उच्च स्तरीय दल दोहा पहुंच गया है, वहां पर उसकी हमास के नेताओं से मध्यस्थों के जरिये वार्ता हो रही है।
वार्ता में हमास की कैद वाले 98 बंधकों की रिहाई पर प्रमुखता से चर्चा हो रही है। बदले में इजरायली जेलों में बंद फलस्तीनी रिहा होंगे, साथ ही गाजा में युद्धविराम होगा। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दोहा में चल रही वार्ता की प्रगति से बाइडन को अवगत कराया है। जेक सुलीवन ने टीवी चैनल सीएनएन के कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन दोहा में चल रही वार्ता की प्रतिदिन सूचना प्राप्त कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जल्द युद्धविराम हो जाए। विदित हो कि गाजा में बीते 15 महीनों से युद्ध चल रहा है और उसमें 46 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।