बिजनौर (राघव): अमानगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों के स्वागत के लिए फिर से तैयार है। अमानगढ़ में फिर से पर्यटन शुरू होने जा रहा है। राज्यमंत्री वन विभाग केपी मलिक जंगल सफारी का शुभारंभ करेंगे। वे अमान में जंगल सफारी भी करेंगे। पर्यटकों के लिए अमानगढ़ सात नवंबर से खुल जाएगा। इस बार पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। कार्बेट टाइगर रिवर्ज से जुड़ी अमानगढ़ टाइगर रिजर्व बिजनौर जिले में आती है। लगभग साढ़े नौ हजार हेक्टेयर भूमि में फैली अमानगढ़ टाइगर रिजर्व अनमोल प्राकृतिक खजाने को अपने अंदर समेटे हुए हैं। यहां बाघों की दहाड़ है, हाथी की चिंघाड़ है और हिंरनों की चपलता। आमतौर में पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व में 15 नवंबर को जंगल सफारी की शुरूआत होती है और 15 जून को जंगल सफारी खत्म होती है। लेकिन इस बार छह नवंबर यानि आज से जंगल सफरी शुरू होने जा रही है। वन विभाग ने पर्यटन से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली है।