शिमला (हरमीत): पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अब लोकसभा की दहलीज लांघने वाली चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना राणौत चौथी व गैर-राजघराने और भाजपा की टिकट से जीतने वाली पहली महिला सांसद बन गई है।
इससे पहले तक हिमाचल से मात्र 3 महिलाएं ही लोकसभा में पहुंची थी, जो कि तीनों ही राजघराने से संबंध रखती थी, जिसमें राजकुमारी अमृत कौर 1952 में मंडी, चंद्रेश कुमारी 1984 में कांगड़ा व प्रतिभा सिंह मंडी से 2004, 2013 व 2021 के उपचुनावों में लोकसभा सांसद रही हैं। ऐसे में हिमाचल से गैर-राजघराने की पहली महिला सांसद बनकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणौत लोकसभा में पहुंच रही है।
हालांकि कंगना राजघराने से संबंध नहीं रखती है, लेकिन बॉलीवुड सहित देश-विदेश में भी कंगना को क्वीन यानी रानी के नाम से ही जाना जाता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश से पहली बार भाजपा ने किसी महिला प्रत्याशी को टिकट थमाया है और वह भाजपा की पहली सांसद के रूप में लोकसभा में पहुंच रही हैं। हालांकि इस बार चुनावों में मंडी से भाजपा की कंगना के अलावा कांगड़ा से बसपा की रेखा चौधरी और मंडी से ही आजाद के रूप में राखी गुप्ता चुनावी मैदान में उतरी हुई थी।
वहीं राज्य के शिमला व हमीरपुर लोकसभा सीट से एक भी महिला उम्मीदवार को भाजपा-कांग्रेस व वहां के लोगों ने सांसद के रूप में चुनने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वहीं कांगड़ा दुर्ग में लोकसभा में मात्र एक बार ही 1984 में आधी आबादी यानी महिला सांसद के हाथों में जनता ने कमान सौंपी है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने तीन बार महिला उम्मीदवार को टिकट सौंपा है।