नई दिल्ली (नेहा):वावादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं भाजपा सांसद कंगना रनौत पर भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के बयान की वजह से पंजाब में पीएम मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम के बावजूद राज्य में पार्टी को नुकसान हुआ है। भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने एक्स पर लिखा,”एक पंजाबी के रूप में मुझे कहना होगा कि कंगना रनौत के पंजाब और सिख समुदाय के किसानों के खिलाफ लगातार, निराधार, अतार्किक बयानबाजी का पंजाब और पंजाबियत के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए या किए जा रहे सभी अच्छे कार्यों पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है।”
उन्होंने कहा,”इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पीएम मोदी का पंजाब, पंजाब के किसान और पंजाबियत के साथ एक अटूट, अटल बंधन है। किसानों और पंजाब के साथ संबंधों का आकलन एक सांसद की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों के आधार पर नहीं किया जा सकता और न ही किया जाना चाहिए। कंगना रनौत की टिप्पणियों से खुद को दूर करने के लिए मैं भाजपा का आभारी हूं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा सांसद ने कहा था कि सरकार द्वारा निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को फिर से वापस लाना चाहिए। कंगाना के इस बयान पर पंजाब के लोगों ने आपत्ति जाहिर की। वहीं, कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी जमकर विवाद हुआ।