कन्नौज (राघव): आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जाते समय सकरावा थाना क्षेत्र के 141 किमी पर मिश्राबाद गांव के पास यूपीडा के खड़े वाटर टैंकर में स्लीपर बस भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गए। बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया। वहीं शवों को भी सैफई भेजा गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी घटना के कारण एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम की स्थिति हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस और यूपीडा की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यत्क्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ों में पानी देने के लिए पानी से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में चलकर पानी दे रहा था। हादसे में घायल हुये यात्री ने बताया कि उसने लखनऊ से बस पकड़ी थी। अचानक से बस अनियंत्रित हुई और बस पलट गई। मुझे पैर में हल्की चोट आई है। बस पूरी तरह से भरी हुई थी और कुछ लोग बस में ऐसे हैं जो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।