महाराजपुर (नेहा): दिल्ली से प्रयागराज जा रही एक ट्रैवलर रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे महाराजपुर में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह ये क्षतिग्रस्त हो गया। चालक समेत पांच श्रद्धालु ट्रैवलर में बुरी तरह फंस गए। वहीं हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे से इतनी जोर की आवाज आई कि आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं घायलों को बाहर निकालने में मशक्कत करने लगे। इसी बीच पुलिस भी आ पहुंची। पुलिस ने क्रेन व बैकहो लोडर मंगवाकर गाड़ी के आगे के हिस्से को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। ट्रैवलर सवार सभी घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर रामादेवी भेजा गया है। इस दौरान कानपुर – फतेहपुर लेन में आधा घंटे तक जाम लगा रहा। बचाव कार्यों के चलते फतेहपुर से कानपुर लेन में भी आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मोर्चा संभाला और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।
आपको बता दें कि दिल्ली से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर प्रयागराज में महाकुंभ जा रही थी। सभी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे महाराजपुर में केआइटी कॉलेज के सामने हाईवे किनारे खड़े ट्रक में ट्रैवलर पीछे से जा भिड़ी। जोरदार आवाज के साथ श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे में ट्रैवलर में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग तुरंत मदद को पहुंचे। चालक समेत पांच लोग ट्रैवलर के आगे की तरफ फंस गए। आगे का हिस्सा पूरी तरह चिपक गया था। क्रेन व बैकहो लोडर से ट्रैवलर के आगे के हिस्से को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को कांशीराम अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक कानपुर – फतेहपुर लेन में जाम लगा रहा। इसके बाद में गाड़ियों को हटाकर आवागमन सुचारू रूप से चलाया गया। इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।