नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने के 2 घंटे के बाद दूसरी प्रेस वार्ता भी कर दी।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने की साजिश कर रही है। झुग्गी बस्तियों में स्याही लगाकर वोट खरीदने की उनकी तैयारी है। उन्होंने झुग्गियों के निवासियों को आगाह किया कि कोई भी पैसा देने आए या सामान देने आए तो ले लें मगर उंगली पर स्याही ना लगवाएं।