मुंबई (नेहा): सोशल मीडिया संसेशन कपल खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी का घर एक बार फिर नन्हें मुन्ने की किलकारियों गूंज उठा है। जी हां, ये कपल दूसरी बार मम्मी-पापा बन गया है। इसकी जानकारी खुद कपल ने न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर कर दी हालांकि कपल ने रिवील नहीं किया है कि बेटा हुआ या बेटी लेकिन कहा जा है क कि खुशी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। दरअसल, कपल को बधाई देते हुए करीबी ने न्यूबाॅर्न के पैरों की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ It’s a Boy लिखा है।
वहीं कपल की शेयर की तस्वीर की बात करें तो इसमें खुशी हाॅस्पिटल बेड पर लेटी है। वहीं उनके बगल में न्यूबाॅर्न बेबी और पति विवेक लेटे हैं। जहां विवेक ने एक हाथ खुशी के सिर पर रखा है। वहीं दूसरे हाथ से खुशी का हाथ थामा है। वह आंखे बंद कर सुकून से लेटे हैं। दूसरी ओर खुशी अपने बेटे को प्यार से निहार रही हैं। मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है।