पटना (राघव): केंद्रीय बजट 2024 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने “निराशाजनक” बताया है। वहीं, बिहार को विशेष दर्जा न मिलने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) आत्मसमर्पण कर दिया है।” इससे पहले, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बजट को लेकर एक्स पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- “एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट, आम आदमी के दिल पर… खंजर है ये बजट”।
राजद ने आम बजट में मिले विशेष पैकेज को बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश बताया है। बुधवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी और आरजू खान ने कहा कि बजट में अधिसंख्य पुरानी योजनाओं को री-पैकेजिंग कर लगभग 58 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिखाया गया है। हकीकत तो यह है कि बिहार के एनडीए सांसदों की तुलना में कम सांसदों वाली तेलगु देशम पार्टी विशेष पैकेज के रूप में आंध्र प्रदेश के लिए बिहार से ज्यादा राशि और कई नई योजनाएं लेने में कामयाब रही।