बहराइच (नेहा): कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में गुरुवार को गन्ने के खेत से निकलकर आबादी में एक तेंदुआ घुस आया। इस दौरान तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। आपको बता दें कि निशानगाड़ा रेंज के भठ्ठा बरगदहा ग्राम पंचायत कारीकोट में गांव निवासी श्रीकिशन के खेत में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा। जानकारी के बाद देखते ही देखते गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल कर गांव निवासी संदीप के घर में घुस गया। घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग तेंदुए को घर में बंद करने के लिए घेराबंदी करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान तेंदुए ने संदीप समेत रमाकांत, इंद्र दयाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
सूचना पर निशानगाड़ा वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव, वन दारोगा इसरार अहमद, वन कर्मी राजेश कौशल किशोर मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाका लगाकर तेंदुए को भगाया। इसके बाद सभी घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया। डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।