नई दिल्ली (राघव): इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज और स्पिन के महारती लियम लिविंगस्टन को आईसीसी की जारी ताजा ऑलराउंडरों की रैंकिंग में गजब का फायदा हुआ है। लिविंगस्टन ने ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस की बादशाहत खत्म कर दी है और सात नंबर की छलांग लगा पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। यानी लिविंगस्टन अब नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। लिविंगस्टन के 253 रेटिंग अंक हैं वहीं दूसरे स्थान पर पहुंचे स्टोइनिस के 211 अंक हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रजा के 208 अंक हैं। रजा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बीच दो अंकों का अंतर है। शाकिब 206 अंकों के साथ टी20 में दुनिया के चौथे नंबर के ऑलराउंडर हैं।
लिविंगस्टन ने हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार खेल दिखाया था और इसी का उन्हें फायदा मिला है। दूसरे टी20 मैच में इस खिलाड़ी ने 47 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा 16 रन देकर दो विकेट झटके थे। पहले मैच में उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए थे और 27 गेंदों पर 37 रन बनाए थे।