गुरदासपुर (नेहा):गुरदासपुर में शराब की कीमतों में कटोती कर दी गई है जो बोतल शराब के शौकीनों को 910 रूपये में मिलती थी उसकी कीमत अब 600 रूपये कर दी गई है। हर बोतल की कीमत कर कर दी गई है। इसकी दरों की सूची सही ढंग से लगाई गई है। गुरदासपुर जिले में नई कीमतें लागू कर दी हई है जबकि पठानकोट जिले के सुजानपुर में भी शराब की कीमतों में कटौती कर दी गई है।
वणर्नीय है कि पंजाब केसरी ने यह मुद्दा अपने कालमों में उठाया था कि गुरदासपुर में शराब बहुत मंहगे भाव से मिल रही है। जबकि हिमाचल, चंडीगढ़ व पंजाब के अन्य जिलों से शराब के शौकीन सस्ती शराब लेकर आ रहे थे। जिस कारण मौजूदा ठेकेदारों को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा था।
शराब के ठेकेदारों का कहना है कि विभाग के लाईसेंसी ठेकेदारों द्वारा विभाग के पास जमा करवाई गई निर्धारित फीस पूरी नहीं हो रही है। जिसके चलते सेल को बढ़ाने के लिए रेट कम किया गया है। गुरदासपुर के ठेकेदारों ने बताया कि अब शराब के रेट कम कर शराब सस्ती कर दी गई है, ताकि लोग बाहर से शराब ना खरीदें और अवैध शराब का काला कारोबार करने वाले तस्करों पर भी शिकंजा कंसा जा सके।