नई दिल्ली (राघव): साल 2025-26 वित्त वर्ष का पहला महीना यानी अप्रैल आने वाला है। मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है और ऐसे में यह जान लेना ठीक रहेगा कि आने वाले महीने में कितने दिन ड्राई डे रहेगा। यानी अप्रैल में कितने दिन का शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
मार्च में सिर्फ दो ही दिन ड्राई डे था। जिसमें से एक होली के दिन यानी 14 मार्च को था और एक 31 मार्च को ईद के अवसर पर होगा। जबकि अप्रैल में चार दिन ड्राईडे रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चलिए जानते हैं किस किस दिन और किस उपलक्ष्य में दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। अप्रैल महीने में पहला ड्राई डे महीने के पहले ही हफ्ते में रविवार 6 अप्रैल को होगा। राम नवमी के अवसर पर पूरी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर भी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। गुरुवार 10 अप्रैल को पूरे दिन ड्राईडे रहेगा।
14 अप्रैल को भी ड्राई डे – जी हां, दिल्ली में सोमवार 14 अप्रैल को भी ड्राई डे रहेगा और अंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
गुड फ्राईडे पर भी ड्राई डे – दिल्ली में शराब की दुकानें गुड फ्राईडे के अवसर पर यानी शुक्रवार 18 अप्रैल को भी बंद रहेंगी।