जम्मू (नेहा): जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन चल रहा है। इस दौरान पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद गनी लोन ने विधानसभा से वॉकआउट कर लिया। जानकारी के अनुसार उन्होंने आर्टिकल 370, पुलिस वेरिफिकेशन और जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद कैदियों को वापस भेजने के संबंध में संशोधन के लिए प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव को स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने नामंजूर कर दिया। इसके बाद सज्जाद गनी लोन ने नाराजगी जताते हुए संशोधनों को नामंजूर करने पर सवाल उठाए। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन के नियमों के तहत ही इस प्रस्ताव को नामंजूर किया गया है।
उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सज्जाद गनी लोन ने 7 संशोधन पेश किए थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस वेरिफिकेशन के नियम बहुत सख्त हैं और वह भी इसका शिकार हुए हैं। परिजनों द्वारा किए गए कामों के लिए किसी को भी दंड नहीं मिलना चाहिए। ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साधना सही बात नहीं है। वहीं इस पर स्पीकर ने कहा कि राज्य बहाल होने के बाद ही ऐसे मुद्दों पर बात की जा सकती है। संशोधनों को स्पीकर द्वारा नामंजूर किए जाने पर सज्जाद गनी लोन ने नाराजगी जताते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया। बता दें कि उपराज्यपाल के अभिभाषण दौरान 7 संशोधन पेश किए थे जिनमें से केवल 2 ही पास किए गए हैं।