लखनऊ (नेहा): शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। पटना से दिल्ली जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर एयरपोर्ट प्रशासन को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार असम के बल शोर निवासी 62 वर्षीय सतीश चंद्र बर्मन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सक्रिय हो गया और तुरंत मेडिकल टीम को विमान की तरफ रवाना कर दिया गया। मेडिकल टीम ने विमान में पहुंचकर यात्री की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तबीयत बिगड़ने के बाद फ्लाइट में ही सतीश चंद्र बर्मन की मौत हो गई। इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।