महराजगंज (नेहा): उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां महराजगंज जिले में एक स्कूल बस पलट गई। गनीमत रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया के रानीपुर रजवाहा नहर पुल के पास मदरसा की छात्राओं से भरी बस सुबह सात बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट खेत में पलट गई। घटना में पांच छात्राएं घायल हो गई, जिसमें एक को अधिक चोट लगने के कारण प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि शेष चार को मामूली चोटें आईं है।
बता दें कि गोरखपुर मंडल (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर) में गुरुवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बस फिटनेस समाप्त और रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद भी अवैध रूप से संचालित हो रही थी। ग्राम सभा बैजौली टोरा धनहां में कुल्लिया आयशा निशवा मदरसा संचालित है। बस चालक छोटू ग्राम सभा बड़हरा से लगभग 24 छात्राओं को बैठाकर चला, रास्ते में रानीपुर रजवाहा नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क के बगल खेत में पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।