लखनऊ (नेहा): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों को नकद पांच-पांच लाख रुपये बांटे जाने का मामला उठाया। प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि पश्चिम बंगाल व झारखंड में पुलिस के माध्यम से ऐसे लोगों को नकद रुपये दिए जा रहे हैं, जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गए।
जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के बजाय पुलिस के जरिये रकम बटवाई जा रही है। राय ने मृतकों व भगदड़ में लापता लोगों की सूची तत्काल जारी किये जाने की मांग की। कहा कि यह साबित होता है कि भगदड़ में अधिक श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। आरोप लगाया कि सरकार हर मामले में झूठे आंकड़ों का सहारा लेती है।