नारनौल (नेहा) शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर लोगों की निजी संपत्ति के अलावा मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। शहर के साईं मंदिर से चोरों ने चांदी का एक बड़ा छतर और तीन छोटे छतर चोरी कर लिए। इनके अलावा चांदी की माला भी चोरी कर फरार हो गए। मंदिर के पड़ोस में रह रहे व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मोहल्ला गांधी कालोनी के रहने वाले राहुल ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके घर के साथ लगते ही साईं बाबा का मंदिर है।
मंदिर श्रद्धालुओं के लिए हमेशा खुला रहता है। बृहस्पतिवार को मंदिर में से किसी ने तीन छोटे और एक बड़ा चांदी का छतर व गले की चांदी की माला चोरी कर ली है। शाम को वह मंदिर में धूपबत्ती करने के लिए गया तो चांदी के यह सामान गायब मिला। उन्होंने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।