चंडीगढ़ (राघव): लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पंजाब सरकार ने जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर समेत कुल 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 8 आई.पी.एस.(IPS) और 1 पीपीएस.(PPS) अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा गुरप्रीत सिंह भुल्लर को डीजीपी नियुक्त किया गया है. कार्यालय को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं, उनकी पदस्थापना के संबंध में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, कुलदीप सिंह चहल को लुधियाना का पुलिस कमिश्नर और स्वपन शर्मा को जालंधर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।