मधुबनी (नेहा): बिहार के मधुबनी जिले में खजौली और राजनगर रेलवे स्टेशनों के बीच आनंद विहार (नई दिल्ली) जाने वाली गरीब रथ ट्रेन का इंजन शुक्रवार को डिब्बों से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12435) जयनगर से आनंद बिहार जा रही थी। अचानक, खजौली और राजनगर रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन का इंजन और डब्बा अलग हो गए। इंजन के डिब्बे से अलग होने के बाद अफरा-तफरी मच गई।
बोगी अलग होने के बाद इंजन करीब एक किलोमीटर दूर निकल गया था। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12:43 बजे हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घटना के बारे में पता चलने के बाद दोपहर 1:10 बजे तक इंजन को अन्य बोगियों से जोड़ा गया, जिसके बाद में ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन की बोगी अलग होने और घटना के कारण 45 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही।