हिसार (नेहा): हरियाणा के हिसार जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला है। उकलाना-सुरेवाला चौक पर आज (शनिवार) सुबह धुंध के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि धुंध की वजह से एक कार सूरेवाला चौक स्थित दीवार से जा टकराई।
उसके पीछे आ रही कार उसी में जा भिड़ी तथा उसके बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी यह देखकर ब्रेक लगाया तो वह भी पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच शुरू कर दी है।