बोटाड (किरण): गुजरात के बोटाड में बुधवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। एक यात्री ट्रेन ट्रैक के बीच में खड़ी लोहे की पुरानी पटरी से टकरा गई, जिसके बाद उसे रोक दिया गया। गनीमत ये रही की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बोटाड के पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने बताया कि बोटाड जिले के रानपुर पुलिस स्टेशन की सीमा से गुजर रही ओखा-भावनगर यात्री ट्रेन 19210 सुबह करीब तीन बजे सीमेंट स्लीपर के बगल में पटरी पर रखी चार फीट लंबी पुरानी पटरी से टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने बताया कि यह घटना कुंडली रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर हुई। पुलिस के अनुसार, ये तोड़फोड़ की कोशिश का मामला प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है।