नई दिल्ली (राघव): पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज पर निशाना लगाया। इसके साथ ही वह एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। अब मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर का मैच 3 अगस्त, रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा।