नई दिल्ली (नेहा): भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 100 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में प्रीति ने अपने निजी सर्वश्रेष्ठ समय 14.21 सेकंड में रेस पूरी की। 23 साल की प्रीति पाल का ब्रॉन्ज पेरिस पैरालंपिक्स में पैरा-एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है। चीन की झू जिया (13.58) और गुओ कियानकियान (13.74) ने क्रमश: गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते। पता हो कि T35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनमें हाइपरटोनिया, एटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी समस्याएं हैं।