नई दिल्ली (राघव): भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) भी अब शेयर बाजार में आने की तैयारी में है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारियां तेज कर दी है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि आईपीओ का साइज करीब 1 अरब डॉलर (करीब 8,500 करोड़ रुपये) हो सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी वे अपने IPO के लिए मॉर्गन स्टैनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को पहले ही इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के तौर पर भी नियुक्त कर चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो Meesho का आईपीओ इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी फ्लिपकार्ट से भी पहले आ सकता है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली Flipkart भी अपने आईपीओ की योजना बना रही है, लेकिन अभी अंतिम समय-सीमा तय नहीं हुई है। वहीं मीशो इसी साल खुद को लिस्ट कराने की योजना में है। बता दें कि मीशो में सॉफ्टबैंस सहित कई दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है। सूत्रों ने बताया कि मीशो ने अपने आईपीओ के लिए 10 अरब डॉलर (करीब ₹85,000 करोड़) के वैल्यूएशन लक्ष्य तय किया है। कंपनी की आखिरी बार वैल्यूएशन 2024 में हुए एक फंडिंग राउंड के दौरान 3.9 अरब डॉलर आंकी गई थी। इसके मुकाबले कंपनी का नया वैल्यूएशन लक्ष्य 2.5 गुना अधिक है।
सूत्रों के मुताबिक, मीशो के इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स की लिस्ट में जल्द ही JP Morgan भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा मीशो अगले कुछ हफ्तों में शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना आईपीओ आवेदन जमा करा सकती है और इसकी लिस्टिंग सितंबर-अक्टूबर (दिवाली के आसपास) तक हो सकती है। Meesho को IPO लाने से पहले अपना मुख्यालय अमेरिका के डेलावेयर से भारत में शिफ्ट करना होगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और इसे पूरा करने के लिए मीशो को $300 मिलियन (₹2,500 करोड़) का टैक्स चुकाना पड़ सकता है।