प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में जनसभा के दौरान कांग्रेस और TMC पर जमकर निशाना साधा। अपनी 30 मिनट की स्पीच में, मोदी ने दोनों पार्टियों पर कई आरोप लगाए, विशेषकर कश्मीर और संदेशखाली के मुद्दों पर।
मोदी ने कश्मीर पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए कश्मीर महत्वपूर्ण नहीं हो सकता, लेकिन देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए कश्मीर भारत माता का मस्तक है। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 को हटाने के फैसले पर कांग्रेस की आलोचना की।
मोदी ने यह भी कहा कि TMC कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी केंद्रीय जांच एजेंसियां पश्चिम बंगाल में कार्रवाई करने आती हैं, TMC उन पर हमले करवाती है।
पश्चिम बंगाल में मोदी की दूसरी यात्रा
तीन दिनों में दूसरी बार पश्चिम बंगाल की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने 4 अप्रैल को कूचबिहार में भी एक रैली की थी। उसी दिन, ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में रैली आयोजित की थी। पीएम ने संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाने का वादा किया, यह कहते हुए कि उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।
इस भाषण में मोदी ने भारतीय राजनीति में पारदर्शिता और नैतिकता की महत्वपूर्णता पर बल दिया, साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर देश की सुरक्षा और संविधान के प्रति उनकी उदासीनता की आलोचना की। उनके ये आरोप राजनीतिक गलियारों में गूंज रहे हैं, जिससे देश की राजनीतिक चर्चाओं में नया मोड़ आया है।