नई दिल्ली (राघव): राजधानी दिल्ली में धमकी भरे ईमेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के स्कूल और अस्पतालों के बाद अब कई म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के रेलवे म्यूजियम समेत 10-15 म्यूजियम को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली- एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली थी। कई अस्पताल, एयरपोर्ट, यहां तक कि गृह मंत्रालय को भी धमकी भरे ईमले मिले थे। हालांकि जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी निकलीं। लेकिन अभी तक ईमेल भेजने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। जांच एजेंसियां आरोपी तक पहुंचने में जुटी हुईं हैं।