नई दिल्ली (नेहा): देशभर में सर्दी के मौसम में कोहरे का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरे और प्रदूषण के कारण भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ रहा है। IRCTC ने कोहरे के कारण 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव भी किया गया है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। यहां जानें कौन सी ट्रेनों का आज संचालन नहीं किया जाएगा।
रेलवे के 18 जोन में से 4 जोन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जिनमें दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करने वाला नॉर्दर्न जोन शामिल है। इन जोन में ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कई ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी गई है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कोहरे के अलावा निर्माण कार्य की वजह से भी कैंसिल किया गया है।