बरेली(नेहा): मछली पालन के लिए पट्टे पर दिए गए तालाब के हिस्से को पाटकर मस्जिद का विस्तार कर दिया गया। इसके भी आगे निर्माण बढ़ता देखकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने एक्स पर शिकायत की तब अधिकारी सक्रिय हुए। मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी तो वे खुद ही अतिक्रमण तोड़ने को तैयार हो गए। सोमवार रात नौ बजे तक अतिक्रमण का 60 प्रतिशत हिस्सा हथौड़ों आदि से ध्वस्त कर दिया गया। शेष ध्वस्तीकरण मंगलवार सुबह से होगा।
तिलमास गांव में सरकारी जमीन पर बना तालाब शहला बेगम को 10 साल के लिए दिया गया था। उससे सटकर मस्जिद बनी है। कुछ समय से तालाब का पटान कर मस्जिद का विस्तार किया जा रहा। उस समय ग्राम सचिव या अन्य जिम्मेदारों ने अनदेखी कर दी। रविवार को निर्माण कार्य तेजी से होता देखकर एक्स पर शिकायत हुई तब एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी फोर्स लेकर पहुंचे।