छतरपुर (नेहा): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार की सुबह शहर के जवाहर मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने यात्री बस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला के घायल होने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि बगराजन मंदिर के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला मुन्नी सोनी, पंजाब नेशनल बैंक के पास सड़क के किनारे पर खड़ी थी। तभी बस स्टैंड की ओर से आ रही श्याम ट्रैवल्स कंपनी की बस के चालक की लापरवाही से मुन्नी बाई को टक्कर लग गई।
टक्कर लगने के बाद मुन्नी बाई जमीन पर गिर गईं और बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में मुन्नीबाई को जिला अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला था। कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरु की है।