सिंगरौली (राघव): सिंगरौली जिले के सरई में बस की ठोकर से बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में दो व्यक्ति सवार थे। दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार दोपहर लगभग दो बजे के आसपास की है। सीधी से सरई चलने वाली परिहार बस सरई आ रही थी। झंडीहवा गांव के पास सामने से आ रही बाइक को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रंजीत बैगा उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भतीजे के साथ गांव की ओर जा रहा था। दोनों सजापानी गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सरई थाना प्रभारी और सरई तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया।