नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 29 अगस्त 2024 (गुरुवार) को 47वीं आम सालाना बैठक (AGM) होगी। यह बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इस बैठक में कंपनी के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे। रिलायंस के एजीएम पर निवेशकों के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की भी नजर रहेगी। इस बैठक में कंपनी के रणनीतिक दिशा और आगामी योजनाओं को लेकर एलान हो सकता है।
स्टॉक फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने कहा है कि अगर आम सालाना बैठक में डिविडेंड को लेकर कोई एलान होता है तो शेयरधारकों के अकाउंट में एक हफ्ते के भीतर डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंतिम डिविडेंड के लिए 19 अगस्त 2024 का एक्स-रिकॉर्ड डेट तय किया है। वहीं, 21 अगस्त 2023 को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिला था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक साल में 16.69 फीसदी का रिटर्न मिला है। 26 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयर ने 2,221.05 रुपये के भाव को टच किया था जो 52-सप्ताह का निचला स्तर है। वहीं, 8 जुलाई 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 3,217.90 रुपये पर पहुंच गई थी। यह 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। बीते सत्र में वैश्विक बिकवाली की वजह से कंपनी के शेयर 3.46 फीसदी तक गिर गए। आज कंपनी के शेयर 1.74 फीसदी की बढ़कर 2,945.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में रिलायंस इंडस्ट्रीस 2 पायदान चढ़कर 86वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले तीन साल में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज 69 पायदान चढ़ा है। साल 2021 में रिलायंस 155वें स्थान पर था।