मुंबई (राघव): मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने पुलिस के सामने कबूला है कि दुर्घटना के समय वह कार चला रहा था। इससे पहले मिहिर को पुलिस ने मंगलवार को हादसे के दो दिन बाद मुंबई के निकट से गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दंपति की बाइक को टक्कर मारने के बाद मिहिर को अच्छी तरह पता था कि महिला उसकी कार के एक टायर में फंस गई है, लेकिन फिर भी उसने कार रोकने की बजाए गाड़ी चलाता रहा। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रूका।
अधिकारी ने आगे बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए मिहिर ने दाढ़ी कटवा ली और बाल छोटे करवा लिए। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने मिहिर का रूप बदलने में मदद की थी। आरोपी मिहिर शाह ने दावा किया है कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन अभी तक दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं। मामले में अब तक मिहिर शाह की मां, बहनों और दोस्तों समेत 14 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।