मुंबई (नेहा): बुधवार को मुंबई की एक स्पेशल अदालत ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इन लोगों को 2015 में 200 किलो से ज्यादा की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट मामलों के स्पेशल जज शशिकांत बांगर ने सभी 8 आरोपियों को एंटी ड्रग लॉ के तहत दोषी करार दिया।
आपको बता दें कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट में अधिकतम सजा 20 साल की है। दोषियों पर सजा के अलावा 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह जुर्माना प्रत्येक दोषा पर लगा है। 2015 में भारतीय कोस्ट गार्ज ने गुजरात तट पर बोट से हेरोइन की तस्करी कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।