भोपाल (राघव): आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा है। जहां इस बिल का विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रही हैं। उनके हाथों में तख्ती भी नजर आ रही है। इस दौरान कई महिलाएं हाथों में फूल लिए नजर आईं। वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं भोपाल में केंद्र सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरीं हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में तख्ती और गुलाब का फूल लेकर मोदी जिंदाबाद के नारे लगाती दिखी। समर्थन में उतरी महिलाओं के हाथों में तख्तियों पर लिखा है, ‘वी सपोर्ट मोदी’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है ‘थैंक्यू मोदी।’ इस दौरान वक्फ के समर्थन में महिलाओं के साथ पुरुष भी नारा लगाते और समर्थन करते नजर आए।
इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है। इस बिल को लोकसभा में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया। उन्होंने कहा है कि ये बिल गरीब मुस्लिमों के हक में है। हम उनका अधिकार दिलाना चाहते हैं इस वजह से ये बिल लेकर आए हैं। रिजिजू ने कहा कि हम चाहते हैं कि वक्फ की जमीन का फैसला ट्रिब्यूनल कोर्ट में ही न हो। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिमों के हित में है। जो भी इसका विरोध कर रहे हैं वो मुसलमान विरोध है। देश के हर नागरिक को उसका अधिकार दिलाना सरकार का काम है। वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा कि ये जो पेश हुआ है ये विधेयक गरीब और पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों को उनका हक दिलाएगा। पाल ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि ये जेपीसी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।