भुवनेश्वर (हरमीत कौर): लोकसभा चुनाव के साथ मंगलवार 4 जून को आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आए। आंध्र प्रदेश में भी मौजूदा सरकार को सत्ता गंवानी पड़ी।
आंध्र प्रदेश में NDA (भाजपा, TDP और जन सेना पार्टी) की सत्ता में वापसी हुई है। TDP 175 में से 135 सीटें जीती। मौजूदा CM जगन मोहन रेड्डी की YSRCP 11 सीटों पर सिमट गई।
बता दें कि आंध्र में साल 2019 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी। राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है।