गोरखपुर (नेहा): नववर्ष 2025 के प्रारंभ का संधिकाल उत्सवधर्मी रहा। गीत-संगीत व नृत्य से रात खुशनुमा हो गई। मध्य रात्रि 12 बजे पटाखे व फुलझड़ियां नए वर्ष के आगमन का संदेश दे रही थीं। उत्सव व उल्लास का वातावरण था। लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। पूरे दिन लोगों ने शुभचिंतकों को ई-कार्ड के जरिये शुभकामना संदेश भेजा। शाम को जगह-जगह पार्टियां आयोजित हुईं। सभी ने गीत-संगीत व नृत्य के आनंद के बीच लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।
उत्सव व उल्लास के बीच खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2024 को विदाई दी और नए वर्ष का स्वागत किया। वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को दोपहर बाद सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई। दिन ढलते ही पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई। ग्रीटिंग कार्ड व फूलों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। गिफ्ट की भी खरीदारी हुई। रामगढ़ ताल के नौकायन पर पूरे दिन भीड़ रही। लोगों ने एक-दूसरे को फूल-गुलदस्ते व गिफ्ट देकर नए साल की मुबारकबाद दी। फोन, वाट्सएप व इंटरनेट मीडिया पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा।