मुजफ्फरपुर (नेहा): बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एनआईए की ताबड़तोड़ छापामारी हुई है। एके-47 जब्ती मामले में कुढ़नी के मनकौनी गांव के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के घर पर एनआइए की छापेमारी हुई है। पिछले 19 दिसंबर को भी मुखिया के घर पर एनआईए की छापेमारी हुई थी। तब मुखिया के घर से 11.19 लाख रुपये व आइफोन एनआइए ने जब्त किए थे।
मंगलवार की छापामारी में मुखिया की थार गाड़ी एनआइए ले गई है। विदित हो कि एके-47 जब्ती मामले में मुखिया के पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश पिछले वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में है।