छपरा (नेहा): सारण जिले के परसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद आयषा खातुन के चेतना परसा गांव घर में दिल्ली से आई एनआईए(नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी/राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बुधवार की सुबह चार से ही छापामारी कर रही है। पिछले 10 घंटे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्य पार्षद के पुत्र के नए व पुराने मकान के मुख्य गेट को चार बंद कर घर में रखे सामानों की गहन जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों को बाहर नहीं जाने दे रही है ना ही उसे रास्ते से ही किसी को आने-जाने की अनुमति है। वहां पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारण जिले के आठ थाने की पुलिस कैंप की हुई है।